मनमोहन सिंह आजकल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरह लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे हैं-रविशंकर

0

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा नोटबंदी को ‘संगठित लूट और वैधानिक डाका’ बताए जाने पर केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि मनमोहन सिंह आजकल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की तरह लिखा हुआ भाषण पढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘दस साल वह (मनमोहन सिंह) भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं। बहुत ही कम बोलते थे। लेकिन यह उनकी भाषा नहीं है। लग रहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी का भाषण कोई और लिखता है, उसी तरह से आजकल मनमोहन सिंह का भाषण कोई और लिख रहा है।’’

गौरतलब है कि गुजरात में चुनावी माहौल के बीच सिंह ने मंगलवार को अहमदाबाद में कहा, ‘‘नोटबंदी एक संगठित लूट और वैधानिक डाका था।’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘स्वाभाविक है जिस समय मनमोहन सिंह या राहुल गांधी टिप्पणी कर रहे हैं, वह अपने दस साल के संप्रग शासन को याद कर रहे हैं, जहां पृथ्वी के किसी भी कण को भ्रष्टाचार से मुक्त नहीं किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी में मिट्टी, प्रकाश, वायु, जल एवं शौर्य किरण पंचतत्व होती हैं। जमीन पर हुआ आदर्श घोटाला, पाताल में हो गया कोयला घोटाला, वायु में हो गया 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, आसमान में हो गया हेलीकॉप्टर घोटाला, समुद्र में हुआ सबमरीन घोटाला और केरल में हो गया सोलर घोटाला। कोई कण छोड़ा नहीं है।’’