ममता ने पश्चिम बंगाल के पहले ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया

0

पश्चिम बंगाल के पहले ट्रॉमा सेंटर का सोमवार को उद्धाटन करते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदेश को और 4000 चिकित्सकों की आवश्यकता है।

बनर्जी ने कहा कि सौ करोड़ रूपये की लागत से बने इस केंद्र को एसएसकेएम अस्पताल में बनाया गया है और यह ‘‘देश में ट्रॉमा केयर सेंटर सर्वश्रेष्ठ है।” उन्होंने इसके शुभारंभ कार्यक्रम में कहा कि इसमें 150 बिस्तर हैं और 14 करोड़ रूपए और दिए गए हैं ताकि स्कैन और एमआरआई के उपकरणों की खरीद हो सके।

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवाओं में 2011 से उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद काफी सुधार आया है। बनर्जी ने कहा कि राज्य में चार हजार डॉक्टरों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नर्सों की संख्या 32 हजार से बढ़ कर 52,900 हो गई है और अधिक नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं।