अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने चेन्नई सुपरकिंग के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन और फिल्म अभिनेता विन्दू दारा सिंह के बीच स्पॉट फिक्सिंग की गतिविधियों को लेकर बीसीसीआई को ही सतर्क कर दिया था।
कहने का मतलब यह है कि आईसीसी ने आईपीएल-6 टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आईसीसी ने बीसीसीआई को सतर्क कर दिया था बावजूद बीसीसीआई ने गुरूनाथ और विन्दू के खिलाफ कोई कार…

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ (आईसीसी) ने चेन्नई सुपरकिंग के सीईओ गुरूनाथ मयप्पन और फिल्म अभिनेता विन्दू दारा सिंह के बीच स्पॉट फिक्सिंग की गतिविधियों को लेकर बीसीसीआई को ही सतर्क कर दिया था।
कहने का मतलब यह है कि आईसीसी ने आईपीएल-6 टूर्नामेंट की शुरूआत से पहले आईसीसी ने बीसीसीआई को सतर्क कर दिया था बावजूद बीसीसीआई ने गुरूनाथ और विन्दू के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने कहा है कि उन्हें आईसीसी की ओर से स्पॉट फिक्सिंग के सिलसिले में कोई चेतावनी नहीं मिली है।
मालूम हो, आईसीसी ने कहा था कि उन्होंने स्पॉट फिक्सिंग में फंसे गुरूनाथ मयप्पन औऱ अभिनेता विन्दू दारा सिंह के बीच हुए सांठ-गांठ को लेकर बीसीसीआई को टूर्नामेंट से पहले ही एलर्ट भेजा था, बावजूद इसके बीसीसीआई ने दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।