महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्द्र फडरणवीस गुरुवार को उस समय बाल बाल बच गए, जब लातूर में उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्‍यमंत्री फडणवीस मुंबई जा रहे थे, तभी लातूर में यह हादसा हो गया। मुख्‍यमंत्री ने ट्‍वीट कर कहा कि लातूर में हमारा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, लेकिन मैं और हमारी टीम पूरी तरह सुरक्षित हैं।

महाराष्ट्र के लातूर में सीएम देवेंद्र फडणवीस का हेलीकॉप्टर आज उड़ान भरते हुए दर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। स्वंय सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हादसे से मेरी टीम और मैं सुरक्षित बच निकले हैं चिंता की कोई बात नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री फडणवीस लातूर के हलगारा गांव में जल संरक्षण पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जब वापसी के लिए हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी तो उसमें तकनीकी खराबी आ गई और उसकी क्रैश लैंडिंग करानी पड़ी।