महाराष्ट्र में होली वाले दिन कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। कई तरह की पाबंदियों को लागू करने वाले महाराष्ट्र में सोमवार को 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन पहले 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले थे। महाराष्ट्र ने कुछ जिलों में लॉकडाउन का भी ऐलान किया है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में आज 31,643 मरीज मिले हैं। पिछले 24 घंटों में 102 लोगों की संक्रमण के चलते जान चली गई है। वहीं, इसी दौरान, 20,854 लोग ठीक भी हो गए। राज्य में कुल मामले बढ़कर 27,45,518 हो गए हैं। अभी तक 23,53,307 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 3,36,584 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में अभी एक्टिव केसों की संख्या 3,36,584 है।
वहीं आज देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 68,020 नए मामले सामने आए थे जो कि इस साल प्रतिदिन सामने आने वाले मामलों की सर्वाधिक संख्या है।