महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना ने एक बार फिर डराया है. पिछले तीन दिन से महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही थी, लेकिन बुधवार को एक बार फिर इसमें तेजी आई है. आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,544 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले लगातार तीन दिन से केस घट रहे थे. राज्य में 30 मार्च को 27,918 केस, 29 मार्च को 31,643 केस सामने आए थे. जबकि, 28 मार्च को 40,414 पॉजिटिव मिले थे. यानी, 28 तारीख के बाद 31 तारीख को फिर एक बार केस में बड़ा उछाल देखने को मिला है.
वहीं, बीते 24 घंटों में 227 लोगों की मौत हुई है. जबकि, 30 मार्च को 139 लोगों की जान गई थी. यानी, 30 मार्च के मुकाबले 31 मार्च को मौतों की संख्या भी 88 बढ़ गई है. अकेले मुंबई की बात करें तो यहां 24 घंटों में 5,394 मरीज सामने आए हैं और 15 मौतें हुई हैं. फिलहाल, राज्य में 3,56,243 एक्टिव केस हैं.
नागपुर से लॉकडाउन हटाया गया
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में लगा लॉकडाउन आज हटा लिया गया है. नागपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, जिसके बाद पहले 21 मार्च तक लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बाद में 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया. लेकिन अब यहां के प्रशासन ने लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है. नागपुर में अब राज्य सरकार के नियम ही लागू होंगे. यानी कि अब बाकी जिलों की तरह नागपुर में भी नाइट कर्फ्यू ही लगेगा.
लॉकडाउन हटाने के जानकारी देते हुए नागपुर के प्रभारी मंत्री नितिन रावत ने कहा कि अब सिर्फ राज्य सरकार की तरफ से जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, वहीं नागपुर में भी लागू रहेंगे. नागपुर में अब नाइट कर्फ्यू लगेगा. नाइट कर्फ्यू के दौरान रात में निकल तो सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक कार्यक्रम या भीड़ इकट्ठी नहीं कर सकते.
21 मार्च से नागपुर में लगा था लॉकडाउन
नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने 21 मार्च को यहां टोटल लॉकडाउन लगा दिया था. इस दौरान बाजार 4 बजे के बाद बंद हो जाते थे. होटल-रेस्टोरेंट 7 बजे तक ही खुले रह सकते थे. शादी-विवाह पर पूरे तरीके से प्रतिबंध लगा दिया था. लोगों के बेवजह घर से निकलने पर पाबंदी थी. हालांकि, अब ये पाबंदी हट गई हैं, लेकिन कुछ सख्ती अब भी जारी रहेगी.
नागपुर में अब तक 2.27 लाख से ज्यादा केस
नागपुर में अब तक कोरोना के 2,27,064 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 3,810 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी तक यहां 1,77,906 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 45,303 मरीजों का इलाज चल रहा है. चिंता की एक बात ये भी है कि नागपुर में पिछले कई हफ्तों से रिकवरी रेट में कमी आ रही है. फरवरी के आखिरी तक यहां रिकवरी रेट 91% से भी ज्यादा था, जो 30 मार्च तक घटकर 78.4% पर आ गया है.