महाराष्ट्र में कोरोना से एक और मौत, धारावी में रहने वाले शख्स ने तोड़ा दम

0

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में रहने वाले एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की उम्र 56 साल थी. महाराष्ट्र में कोरोना से कुछ घंटे के अंदर ही 5 लोगों की मौत हुई है. सभी मौतें मुंबई में ही हुई हैं. इससे पहले चार लोगों की मौत हुई थी. जिन चार लोगों की मौत हुई उनकी उम्र 50 से 75 साल के बीच है. मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष है.

बता दें धारावी में ये कोरोना वायरस का पहला केस था. मृतक का सैंपल पॉजिटिव निकला था. धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती के तौर पर जाना जाता है. मृतक के परिवार के 8 से 10 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है. मृतक जहां पर रहता है उस इमारत को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि धारावी मुंबई में 15 लाख लोगों की घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जो 613 हेक्टेयर में फैला हुआ है.धारावी में लाखों की संख्या में दिहाड़ी मजदूर और छोटे कारोबारी रहते हैं.

राज्य में अब तक 17 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 335 है. वहीं, मुंबई में कोरोना के मरीजों की संख्या 181 है.