1984 सिख दंगों के आरोपी कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को अजीबोगरीब चुनौती दी है.
टाइटलर ने मोदी को कहा है कि हिम्मत है तो मोदी उनके खिलाफ लड़कर दिखाएं. उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर वह मोदी के खिलाफ हार गए तो फांसी चढ़ जाएंगे.
इस दौरान टाइटलर के शब्दों ने नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं. दिल्ली से सांसद रह चुके टाइटलर ने कहा, ‘अगर मोदी ने अपनी मां का दूध पिया है तो यमुना पार से चुनाव लड़कर दिखाएं. अगर मैं उनके खिलाफ हार गया तो फांसी चढ़ जाऊंगा.’
टाइटलर ने इसी साल यह भी कहा था कि अगर 1984 दंगा मामले में उन पर आरोप साबित हो गए तो वह पार्टी छोड़ देंगे.