कांग्रेस पर चौतरफा हमला करने वाले नरेंद्र मोदी को उनके ही अंदाज में घेरा है पूर्व खेल मंत्री और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अजय माकन ने। खेल को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले मोदी से माकन ने सीधा सवाल पूछा है कि गुजरात के कितने खिलाड़ियों ने ओलंपिक का मेडल जीता है?
माकन ने आंकड़ो के साथ मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं म…
कांग्रेस पर चौतरफा हमला करने वाले नरेंद्र मोदी को उनके ही अंदाज में घेरा है पूर्व खेल मंत्री और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी अजय माकन ने। खेल को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वाले मोदी से माकन ने सीधा सवाल पूछा है कि गुजरात के कितने खिलाड़ियों ने ओलंपिक का मेडल जीता है?
माकन ने आंकड़ो के साथ मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी गुजरात का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। माकन के मुताबिक मोदी जिस गुजरात के विकास का ढिंढोरा पीटते हैं वो खेल के मामले में बिलकुल फिसड्डी है। कल मोदी ने पुणे में सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाते हुए ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था।
इसके साथ ही माकन ने कहा कि मोदी ने देश के शिक्षा बजट की बराबरी चीन से करते हुए इसे बहुत कम बताया है। लेकिन मोदी को यूपीए सरकार की किसी से तुलना करते हुए एनडीए सरकार के कार्यकाल को भी ध्यान में रखना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपने राज्य गुजरात के आंकड़ों से भी देश की जनता को रूबरू कराना चाहिए।
माकन ने इसके बाद बताया कि गुजरात में शिक्षा पर साल 2011-12 में सिर्फ 12 प्रतिशत के लगभग खर्च किया गया है। वहां बड़े शिक्षा संस्थानों का भारी अभाव है। यहां तक की वहां शिक्षकों के भी काफी पद खाली पड़े हैं। इसलिए पहले मोदी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।
हालांकि उधर मोदी के मुद्दे पर अक्सर खुलकर शब्दबाण चलाने वाले दिग्विजय आज अचानक बदले-बदले से नजर आए। दिग्गी राजा ने तो मोदी के हमलों का जवाब देने से ही इनकार कर दिया। दिग्वजिय सिंह के मुताबकि मोदी जवाब देने लायक नहीं है, लेकिन कांग्रेस के मीडिया प्रमुख अजय माकन इससे इत्तेफाक नहीं रखते, उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर उठे हर सवाल का जवाब आंकड़ों के साथ देना जरूरी है।