केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लोगों से रमजान के पवित्र महीने में घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के सभी मुस्लिम धर्मगुरु, इमाम, धार्मिक सामाजिक संगठनों और भारतीय मुस्लिम समाज ने संयुक्त रूप से 24 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान के महीने में घरों में ही रहकर इबादत करने का फैसला लिय है।
नकवी ने मंगलवार को जारी बयान में लोगों से अपील की कि कोरोना के कारण रमजान के पवित्र महीने में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। उन्होंने लोगों से अपने घरों में ही रहकर इबादत करने और लॉकडाउन को पूर्ण समर्थन देने का अनुरोध किया।
उन्होंने कहा है कि धर्म निरपेक्षता और सौहार्द भारत और भारतवासियों के लिए राजनीतिक फैशन नहीं, बल्कि जज्बा है। इसी समावेशी संस्कार और प्रतिबद्धता ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को अनेकता में एकता के सूत्र में बांधकर रखा है।