नई दिल्ली। विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बाद से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमले काफी तेज हो गए हैं। कांग्रेस और जद (यू) के बाद अब समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने उनपर हमला बोला है।
नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अगले साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी नाम की हवा नहीं रहेगी। मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि देश में मोदी की कोई लहर नहीं है। लोकसभा चुनाव में यह साफ हो जाएगा। वहीं, सपा के भविष्य पर बोलते हुए मुलायम ने कहा कि उनकी पार्टी 80 सीटें जीतेगी। आगामी लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार और महंगाई मुख्य मुद्दा रहेगा। इसके साथ सपा मुखिया ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के सांसद ही अब उसकी खिलाफत करने लगे हैं।