नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का कहना है कि उनके परिवार के किसी सदस्य का विदेशी बैंक में खाता नहीं है। मोदी सरकार जल्द ही एचएसबीसी बैंक की जेनेवा ब्रांच के साठ भारतीय खाताधारकों के नाम सार्वजनिक करने जा रही है। आशंका जताई जा रही है इसमें कांग्रेस नेताओं के नाम भी हो सकते हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी का कहना है कि काले धन से जुड़ी सभी जानकारी सरकार को सार्वजनिक करनी चाहिए।
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ कांग्रेस नेताओं के नाम भी विदेशी बैंकों में काला धन रखने वालों की सूची में शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस नेता नारायण राणे भी शक के घेरे में हैं, लेकिन उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। राणे ने कहा, ‘मेरा या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का किसी भी विदेशी बैंक में खाता नहीं है।’ उधर यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहीं परनीत कौर का भी कहना है कि उनका विदेशी बैंकों में कोई खाता नहीं है।
हालांकि, कांग्रेस नेता पीसी चाको का कहना है, ‘अगर काला धन रखने वालों की सूची में कांग्रेस नेताओं का नाम आता है, तो इसके लिए पार्टी जवाबदेह नहीं है। यह उनका निजी मामला है, जिसके लिए वे खुद जवाबदेह होंगे।’
आम आदमी पार्टी का कहना है कि काले धन से जुड़ी सभी जानकारी सार्वजनिक होनी चाहिए। ‘आप’ नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘हम यह मांग करते हैं कि केंद्र सरकार के पास काले धन से जुड़ी जिनती भी जानकारी है, उसे संसद के पटल पर रखकर सार्वजनिक करे।’