पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी  अब इस दुनिया में नहीं रहे. नई दिल्ली के एम्स में लंबे इलाज के दौरान बुधवार को 93 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. वाजपेयी के निधन की खबर के साथ ही पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई शीर्ष नेताओं ने गहरा दुख जताया.

वाजपेयी के निधन पर शीर्ष नेताओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी. वाजपेयी के करीबी दोस्त रहे लाल कृष्ण आडवाणी ने गहरा दुख जताया. वहीं मुरली मनोहर जोशी ने उनके निधन पर देश की अपूरणीय क्षति बताया. प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने कहा कि उनकी निधन की बात सुनकर अच्छा नहीं लग रहा.

आडवाणी ने कहा, ”आज मेरे पास अपने दुख को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. भारत के सबसे बड़े राजनेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी को हमने खो दिया है. मेरे लिए, अटलजी एक वरिष्ठ साथी से भी बढ़कर थे. वास्तव में वह 65 साल से भी ज्यादा समय तक मेरे सबसे करीबी मित्र रहे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उनके साथ अपने लंबे संबंधों की यादें संजोकर रखी हैं. आरएसएस के प्रचारक के तौर पर हमारे दिनों से, फिर भारतीय जन संघ की स्थापना, आपातकाल के दौरान संघर्ष, फिर जनता पार्टी का बनना और बाद में 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना तक.’

वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान उपप्रधानमंत्री रहे आडवाणी ने कहा कि अटल जी केंद्र में पहली गैर कांग्रेसी सरकार को 5 साल चलाने के लिए याद किया जाएगा. उन्हें 6 साल के उनके डिप्टी के रूप में काम करने का मौका मिला है. अपने प्रेस रिलीज में आडवाणी ने कहा, ‘बतौर मेरे वरिष्ठ, वह हमेशा उत्साहित करते रहे और हर संभव तरीके से मुझे निर्देशित करते रहे. मुझे अटल जी कमी खलेगी.’

वाजपेयी के निधन पर प्रख्यात गायिका लता मंगेशकर ने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि एक साधु पुरुष चला गया है. वह अच्छे लेखक और कवि थे. लोग उनका भाषण सुनने के लिए तरसते थे, वह एक सच्चे और अच्छे इंसान थे.’ उन्होंने कहा, ‘वाजपेयी के निधन पर मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लग रहा.’

PM मोदी बोले- शून्य में हूं
वाजपेयी के निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं निःशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.’ अपनी एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन हर भारतीय को, हर बीजेपी कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा.