‘मैच की रणनीति सट्टेबाजों को बताता था मयप्पन’

0

मुंबई पुलिस का दावा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम प्रिसिंपल मयप्पन, कप्तान धोनी और कोच फिलामिंग से मैच की रणनीति के बारे में जानकारी लेकर सट्टेबजों से साझा किया करता था।

विंदू दारा सिंह भले ही कोर्ट में अपने बयान से पलटकर मयप्पन को पाक साफ बता रहा हो लेकिन मुंबई पुलिस का दावा है कि मयप्पन पूरी तरह से सट्टेबाजी में शामिल था। मुंबई पुलिस के मुताबिक म…

'मैच की रणनीति सट्टेबाजों को बताता था मयप्पन'

मुंबई पुलिस का दावा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम प्रिसिंपल मयप्पन, कप्तान धोनी और कोच फिलामिंग से मैच की रणनीति के बारे में जानकारी लेकर सट्टेबजों से साझा किया करता था।

विंदू दारा सिंह भले ही कोर्ट में अपने बयान से पलटकर मयप्पन को पाक साफ बता रहा हो लेकिन मुंबई पुलिस का दावा है कि मयप्पन पूरी तरह से सट्टेबाजी में शामिल था। मुंबई पुलिस के मुताबिक मयप्पन मैच से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी से उनके गेम प्लान के बारे में पूछता था। यह जानकारी विंदू तक पहुंचती थी और विंदू के जरिए सट्टेबाजों तक। इसके अलावा मयप्पन चेन्नई के कोच स्टीफन फिलामिंग से भी होने मैच के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां लेकर सट्टेबाजों को मुहैया करवा रहा था।

यह पहला मौका है जब मुंबई पुलसि ने धोनी का नाम लिया है। हालांकि पुलिस ने साफ किया है कि उसका मतलब यह कत्तई नहीं है कि धोनी को सट्टेबाजी की जानकारी थी। पुलिस के मुताबिक हो सकता है धोनी और कोच स्टीफन फिलामिंग टीम प्रिसिंपल होने के नाते मयप्पन से ये जानकारियां साझा करते हो। बहरहाल पुलिस इस पूरे खेल की सारी कड़ियां खंगालने में लगी है और जल्द ही कतुछ बड़े नामों पर हाथ डालने के साथ खेल के असली खिलाड़ियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।