मोदी की तारीफ कर बैठे चिदंबरम, कहा- कार्यकर्ताओं को एकजुट किया

0

नई दिल्ली।। कांग्रेस पार्टी अभी चुनाव प्रचार के दंगल में पूरी तरह तो नहीं कूदी है लेकिन नरेंद्र मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से बीजेपी की तरफ से हो रहे हर वार का जवाब देने की कवायद में जरूर जुटी है। एक इंटरव्यू में नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी वाजपेयी-आडवाणी जितने कद्दावर नेता नहीं हैं, इसलिए कांग्रेस को उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने परोक्ष रूप से मोदी की तारीफ भी कर डाली। वित्त मंत्री ने कहा कि नेता भले ही मोदी पर बंटे हुए हैं, पर उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को एकजुट किया है। उन्होंने यह भी माना कि देश के शहरी युवा मोदी से प्रभावित हैं।

मोदी की लोकप्रियता पर कटाक्ष करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी शहरी युवाओं के बीच लोकप्रिय जरूर हो गए हैं, लेकिन आडवाणी-बाजपेयी की तुलना में अभी भी वह काफी पीछे हैं। 2004 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘उस समय बीजेपी के सिटिंग पीएम अटल बिहारी वाजपेयी थे और कांग्रेस ने अपना पीएम पद का उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया था। लेकिन फिर भी हम सत्ता में आए। मोदी, वाजपेयी से बड़े नेता नहीं हैं, इसलिए 2014 चुनाव में कांग्रेस को उनसे डरने की कोई ज़रूरत नहीं है।’

‘मोदी पॉप्युलर सही, पर जिता नहीं पाएंगे’

मोदी के दामन पर लगे गोधरा दंगों के दाग को कुरेदते हुए चिदंबरम ने कहा, ‘मोदी ने बीजेपी को एकजुट किया है। पार्टी के नेताओं में अभी भी मतभेद हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को एकसाथ लाने में वह सफल रहे हैं। लेकिन जनता उनके सांप्रदायिक इतिहास और उनके अतीत को भूली नहीं है। इसलिए यह कहना ज्यादती होगी कि मोदी हर राज्य में बीजेपी को जिता पाएंगे।

‘मोदी का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है’

मोदी को सांप्रदायिक कहने के बाद चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस को उनके के सामने कम आंकना सही नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के सामने जो प्रतिद्वंदी है उसका ट्रैक रिकॉर्ड काफी दागदार रहा है। ऐसे में कांग्रेस को उसके सामने कम आंकना सही नहीं है।’