बीजेपी ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाली रैली की तारीख घोषित कर दी है. लखनऊ में यह रैली 2 मार्च को होगी और इसे विजय शंखनाद महारैली नाम दिया गया है.
यूपी बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी बताते हैं कि इस महारैली के लिए ‘एक बूथ, एक बोलेरो’ का नारा कार्यकर्ताओं को दिया गया है. वाजपेयी के मुताबिक एक बोलेरो गाड़ी में आठ लोग बैठ सकते हैं. यूपी में कुल मिलाकर 1 लाख 32 हजार बूथ हैं. कार्यकर्ताओं को हर बूथ से कम से कम उतने लोगों को मोदी की महारैली में लाना होगा जितने कि एक बोलेरो गाड़ी में आते हैं. यानी हर बूथ से कम से कम आठ लोगों को लाने का लक्ष्य पार्टी ने कार्यकर्ताओं को दिया है. इस हिसाब से मोदी की महारैली में 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
डॉ. वाजपेयी ने बताया कि लखनऊ का सबसे बड़ा मैदान रमाबाई रैली स्थल की क्षमता करीब चार लाख लोगों की है. चूंकि मोदी की महारैली में 10 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे ऐसे में रमाबाई रैली स्थल इसके लिए काफी छोटा है. वाजपेयी के मुताबिक पार्टी ने अभी स्थान का चयन नहीं किया है. संभवत: लखनऊ में भी अन्य जगहों की भांति किसी खेत को रैली स्थल का आकार देकर महारैली कराई जा सकती है.