इस मामले में जब बीजेपी से बातचीत की गई तो रैली के संयोजक और बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना था कि रैली के लिए के मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को निमंत्रण ई-मेल के जरिए भेजा गया है। ई-मेल के साथ निमंत्रण पत्र भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इसलिए रैली में बुलावा भेजा गया है कि वे आकर देंखे कि लोग उनकी नीतियों के कितने खिलाफ हैं। महंगाई, बिजली और पानी के मुद्दे पर अभी तक लोग उनके ऑफिस और आवास के बाहर जाकर प्रदर्शन करते थे, लेकिन इस रैली में वह खुद आकर लोगों के गुस्से को देख सकती हैं। उन्हें सम्मान सहित बैठाया जाएगा, ताकि वह बैठकर लोगों के गुस्सें और उनकी समस्याओं को सुन सकें।
गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से लोगों की बेहद नाराजगी है। लोगों में इतना गुस्सा होने के कारण ही लोग लाखों की तादाद में इस रैली में आ रहे हैं। लाखों लोगों के बैठनें के भी अलग से इंतजाम किए जा रहे हैं। उधर ग्राउंड पर रैली की तैयारियों को लेकर काम चल रहा है। टेंट के लिए बांस-बल्लियां गाड़ने का काम शुरू हो गया है। आम और खास आदमियों के बैठने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए जा रहे हैं।