भारतीय जनता पार्टी की सबसे पुरानी पार्टनर शिवसेना ने शनिवार को भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर नहीं लगाई, लेकिन इतना साफ कर दिया कि उन्हें मोदी से कोई एतराज नहीं है।
सच लाख छुपाएं लेकिन जुबान पर आ ही जाती है, शुक्रवार तक सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बताने वाली शिवसेना के बोल भी बदलने लगे हैं। अब इ…
भारतीय जनता पार्टी की सबसे पुरानी पार्टनर शिवसेना ने शनिवार को भी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर मुहर नहीं लगाई, लेकिन इतना साफ कर दिया कि उन्हें मोदी से कोई एतराज नहीं है।
सच लाख छुपाएं लेकिन जुबान पर आ ही जाती है, शुक्रवार तक सुषमा स्वराज को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार बताने वाली शिवसेना के बोल भी बदलने लगे हैं। अब इसे मोदी का बढ़ता कद कहा जाए या फिर सियासत का तकाजा। शुक्रवार तक एनडीए में पीएम के कई उम्मीदवार बताने वाले उद्धव ठाकरे अब मोदी को शुभकामनाएं देने की बात कर रहे हैं और तो और मोदी के हिदुत्व पर मुहर भी लगा रहे हैं।
दिल्ली के कॉन्टीट्यूशन क्लब में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उद्धव ने कहा कि जनता इस सरकार से परेशान हो चुकी है और केंद्र में अगली सरकार राजग की बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में पीएम पद के लिए कोई विश्वसनीय चेहरा नहीं है। उद्धव हालांकि, मोदी पर पूछे गए सवालों को टाल गए।
हालांकि पीएम के उम्मीदवारी पर उद्धव बार-बार पर बीजेपी के फैसले पर जोर दे रहे हैं, लेकिन दिल्ली में उनकी बातों से ये तो जाहिर हो ही गया कि मोदी पर अब एनडीए की फिजा भी बदलने लगी है।