मोदी के पास कश्मीर की बड़ी समस्याओं के समाधान का जनादेश: महबूबा

0

जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास राज्य से जुड़े बड़े मुद्दों और राज्य के नागरिकों की समस्याओं का समाधान निकालने का जनादेश है। महबूबा ने मंगलवार को कहा, ‘अगर किसी नेता को जम्मू एवं कश्मीर के नागरिकों और राज्य की बड़ी समस्याओं के समाधान का जनादेश मिला है, तो वह मोदी हैं।’

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग संसदीय क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में PDP उम्मीदवार व अपने भाई तसदुक हुसैन सईद के लिए चुनाव प्रचार करते हुए महबूबा ने कहा कि मेरे पिता दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद के BJP से गठबंधन करने का फैसला मोदी को मिले भारी जनादेश से सही साबित हुआ।

उन्होंने कहा, ‘मोदी जी को मिला जनादेश हमारी जरूरत थी, ताकि वह राज्य के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं का सामाधान निकाल सकें, जिसमें सिर्फ बिजली, पानी सड़क ही शामिल नहीं है, बल्कि लोगों का दिल जीतना भी है।’ महबूबा ने कहा, ‘अगर आज भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि पर वार्ता हो रही है तो कल दोनों देशों के बीच नए रास्ते शुरू करने पर भी बातचीत होगी।’

उन्होंने कहा कि राज्य में BJP के साथ गठबंधन करने के लिए उनकी पार्टी ने गठबंधन का अजेंडा तैयार करने में 2 महीने का समय लिया जबकि इससे पहले नैशनल कॉन्फ्रेंस ने सरकार बनाने के लिए कांग्रेस के साथ बिना कोई न्यूनतम साझा कार्यक्रम बनाए ही गठबंधन कर लिया था।

महबूबा ने अनंतनाग में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से कहा, ‘मोदी दिसंबर 2015 में बिना तय कार्यक्रम के पाकिस्तान पहुंच गए जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पाकिस्तान में अपना जन्मस्थान देखने की इच्छा जाहिर करने के बावजूद अपने 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान कभी पाकिस्तान जाने का साहस नहीं जुटा पाए।’

मुफ्ती ने कहा कि लोगों को नहीं भूलना चाहिए कि यह उनके पिता और उनकी पार्टी ही है जिसने लोगों के मन-मस्तिष्क से सुरक्षा बलों की कार्रवाई का भय निकाला। अनंतनाग लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान 12 अप्रैल को होना है। मतगणना 15 अप्रैल को होगी।