मोदी के समर्थन में खुलकर सामने आए गोवा के सीएम पार्रिकर

0

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का चेहरा बनाया जाना चाहिए। इस तरह वह मतभेदों से जूझ रही पार्टी में मोदी का खुला समर्थन करने वाले पहले वरिष्ठ नेता बन गए हैं।

भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस समय गोवा में चल रही है, जिसमें कई व…

मोदी के समर्थन में खुलकर सामने आए गोवा के सीएम पार्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने शनिवार को नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा का चेहरा बनाया जाना चाहिए। इस तरह वह मतभेदों से जूझ रही पार्टी में मोदी का खुला समर्थन करने वाले पहले वरिष्ठ नेता बन गए हैं।

भाजपा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक इस समय गोवा में चल रही है, जिसमें कई वरिष्‍ठ नेता शामिल नहीं हुए हैं। ऐसा माना जा रहा है वे मोदी का समर्थन नहीं करना चाहते, इसलिए बैठक से नदारद है। लेकिन पार्रिकर ने प्रशासनिक क्षमतओं और लोकप्रियता के लिए मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी के चेहरे के रूप में पेश करने से भाजपा की चुनावी संभावनाओं को जबर्दस्त मजबूती मिलेगी।

इसके साथ उन्होंने कहा, ”मोदी को लोकसभा चुनावों से कम से कम छह महीने पहले भाजपा के चेहरे के तौर पर पेश किया जाना चाहिए, ताकि देश के लोगों के सामने सब कुछ स्पष्ट हो सके जो अस्पष्टता पसंद नहीं करते। ये चुनाव अगले साल मई के आसपास होने की उम्मीद है।

मोदी के लिए पार्रिकर का खुला समर्थन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक से इतर आया है। समझा जाता है कि बैठक में अगले साल लोकसभा चुनाव और इस साल के अंत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी के रोडमैप पर चर्चा किए जाने की उम्मीद है।

वैसे संभावना जताई जा रही है कि कार्यकारिणी की बैठक में नरेंद्र मोदी को कोई बड़ी जिम्‍मेदारी दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो भाजपा अगामी लोकसभा चुनाव मोदी के नेतृत्‍व में ही लड़ सकती है। लेकिन पार्टी के अंदर ही एक मोदी विरोधी कैंप बन गया है, जो नहीं चाहता कि उन्‍हें कोई बड़ी जिम्‍मेदारी दी जाए।

लेकिन उधर पार्रिकर का कहना है कि अगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मोदी के नेतृ‍त्‍व में ही चुनाव लड़ना चाहिए। मोदी को ही अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा का चेहरा होना चाहिए।