वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ी भीड़ की काट के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. काशी के तंग मुहल्लों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए AAP ने एक अनोखी सभा का खाका तैयार किया है. इसके तहत केजरीवाल अब नुक्कड़ या पार्क में सभा की बजाय घर की छतों पर सभा आयोजित करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, ‘छत सभा’ के लिए प्रशासन से अनुमति मांग ली गई है. यही नहीं AAP की ओर से काशी के मुहल्लों में ऐसे स्थान चुने जा रहे हैं जहां चार या उससे ज्यादा घरों की छत आपस में जुड़ी हो. इसके अलावा गंगा के तटीय क्षेत्रों में पार्टी ने ‘नाव रैली’ और ‘नाव सभा’ के लिए भी प्रशासन से अनुमति मांगी है. पार्टी का कहना है कि काशी के पुराने इलाकों में गलियां इतनी संकरी हैं कि वहां जनसभा नहीं हो सकती.
आम आदमी पार्टी के अनुसार, वाराणसी के मुहल्ले यहां की नब्ज हैं. इन क्षेत्रों में बने मकान आपस में एक-दूसरे से सटे हुए हैं. कुछ स्थानों पर किसी ऊंची बिल्डिंग से देखने पर घरों की छतें मैदान जैसी दिखती हैं. टीम AAP ने ‘छत सभा’ के लिए गायघाट, चौक, बुलानाला, जंगमबाड़ी, केदारघाट की गली, अस्सी, भदैनी में कुछ स्थानों का चुनाव भी कर लिया है. पार्टी ने घनी आबादी वाले बुनकर और अल्पसंख्यक बहुल मुहल्लों में भी इस तरह की सभा का खाका खींचा लिया है.