मोदी यूपी से करेंगे 2014 लोकसभा चुनाव का शंखनाद

0

 

हाल ही में बीजेपी चुनाव प्रचार की कमान संभालने वाले गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने से 2014 लोकसभा चुनावों के लिए बिगुल फूंक सकते हैं। सूत्रों की मानें तो मोदी उत्‍तर प्रदेश से चुनाव प्रचार का श्री गणेश कर सकते हैं।

हालांकि अभी तक ये तय नहीं हो सका है कि मोदी की पहली जनसभा यूपी के किस शहर से होगी। लेकिन सूत्रों की मानें तो मोदी की नजर 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश पर है, जहां पार्टी को उम्मीद है कि वोटों के ध्रुवीकरण से यहां की 50 सीटों पर उन्हें कामयाबी मिल सकती है।

खुद के आने से पहले मोदी के शागिर्द अमित शाह यूपी में जमीन तैयार करने में जुट गए हैं। अमित शाह पार्टी नेताओं के साथ मिलकर मोदी की पहली चुनावी जनसभा की जगह के साथ ही चुनावी गणित को भी समझने में लगे हैं, उधर मोदी तैयार हैं अगले महीने 2014 चुनावों का श्रीगणेश करने के लिए।

इधर यूपी के मुख्‍यमंत्री का कहना है कि उत्‍तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विकास के मॉडल और शख्सियत का जादू बिलकुल नहीं चलेगा। अखिलेश ने बेंगलूर में संवाददाताओं से कहा, ”मोदी की पदोन्नति और उनका जादू उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं कर पाएगा, क्योंकि मोदी को उत्तर प्रदेश की राजनीति की जटिलता बमुश्किल मालूम है और राज्य की जनता उन्हें ठीक से जानती भी नहीं। उनका जादू बस टेलीविजन एवं गुजरात में चलता है। मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता।”