नई दिल्ली: देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के दादा को विकीपीडिया पर कथित तौर पर‘मुस्लिम’बताए जाने पर कांग्रेस ने आज केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि विकीपीडिया पर पंडित नेहरू से संबंधित पेज को हैक करके उन्हें‘मुस्लिम’बताने का कुत्सति प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस से पता चलता है कि भारत सरकार के लिए सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराने वाले नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) के जरिए ऐसा किया गया। उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल किया कि क्या इस मामले में कार्रवाई होगी? मीडिया में आई खबरों के मुताबिक विकीपीडिया पर जानकारी को एडिट करके नेहरू और उनके दादा को ‘मुस्लमि’ बताया गया था। यह मामला पहली बार 26 जून को सामने आया था। हंगामा बढऩे के बाद गलत जानकारी को दुरुस्त कर दिया गया था।