यूपी में दरिंदों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका एक खौफनाक उदाहरण प्रतापगढ़ में देखने को मिला। प्रतापगढ़ के नौबस्ता गांव में एक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग लड़की की जुबान काट डाली गई ताकि वो कोर्ट में बयान न दे सके।
यह लड़की बेहद गंभीर हालात में जिंदगी की जंग लड़ रही है। खास बात यह है कि लड़की को अपने साथ हुए गुनाह की इसी महीने 24 तारीख को गवाही देनी थी…
यूपी में दरिंदों के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका एक खौफनाक उदाहरण प्रतापगढ़ में देखने को मिला। प्रतापगढ़ के नौबस्ता गांव में एक दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग लड़की की जुबान काट डाली गई ताकि वो कोर्ट में बयान न दे सके।
यह लड़की बेहद गंभीर हालात में जिंदगी की जंग लड़ रही है। खास बात यह है कि लड़की को अपने साथ हुए गुनाह की इसी महीने 24 तारीख को गवाही देनी थी और कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज करा कर बलात्कार के आरोपियों को बेनकाब करना था।
लेकिन दरिंदगी देखिए कि नाबालिग लड़की गवाही न दे सके इसलिए इसकी जुबान ही काट डाली गई। अब यह लड़की जिंदगी प्रतापगढ़ केजिला अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
लड़की के परिजनों के मुताबिक आरोप है कि स्थानीय युवक लवलेश और उसके साथी हैं जोकि लालजी नाम के दबंग शख्स का भाई है। सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि एसपी ने जीभ पर जख्म की बात यह इनकार किया है।
जिला अस्पताल में गंभीर हालत में जिंदगी से जंग लड़ रही यह नाबालिग युवती जेठवारा थाना के नौबस्ता गांव की है। इस युवती को गांव के लवलेश नाम के एक युवक ने बाईस जनवरी को जबरन अपनी हवस का शिकार बनाया।
पीड़ित परिवार ने जब इस मामले में आप बीती स्थानीय थाने की पुलिस को बतायी तो पुलिस आरोपी के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेलभेज दिया।
इस मामले में पीडिता का न्यायालय में 24 जुलाई को बयान होना था लेकिन उसके पहले ही सच्चाई खुलने की डर से आरोपी युवक के भाई और उसकी बुआ का लड़के कुंदन ने उसकी जुबान को धारदार हथियार से उस समय काटने का प्रयास किया जब वह बीती रात सोंच के लिए घर से बहार निकली थी।