लखनऊः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में बतौर यूपी सीएम शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और निवर्तमान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी को मंच पर ही बधाई दी। योगी आदित्यनाथ ने दोनों की बधाई स्वीकार करते हुए मुलायम सिंह यादव को ससम्मान मंच पर बिठाया। थोड़ी देर बाद मुलायम को मोदी के कान में कुछ बातें करते देखा गया। जैसे ही मुलायम मोदी के पास पहुंचे सारे केमरे उधर ही फोकस हो गए।
मोदी भी मुलायम से गर्मजोशी से मिले। इसी दौरान मुलायम ने मोदी के कान में कुछ कहां जिसकी चर्चा शुरू हो गई कि आखिर यादव ने ऐसा क्या कहा पीएम को। मुलायम खुद अखिलेश को मोदी के पास ले गए। अखिलेश ने भी मोदी से हाथ मिलाया। पीएम ने अखिलेश की पीठ थपथपाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश सामान्य लग रहे थे। बीच-बीच में मुलायम सिंह यादव भाजपा के लालकृष्ण अडवानी और नितिन गडकरी से भी बात करते देखे गए। समारोह में कांग्रेस और बसपा का कोई नेता नहीं देखा गया। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती नहीं पहुंची।