नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर दिल्ली के राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित लगभग 40 हजार लोगों के साथ योगाभ्यास के बाद योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आज का दिन बेहद खास है। भारत ने दुनिया को योग का ज्ञान दिया है।
बाबा रामदेव ने योग को उद्योग और मेक इन इंडिया से जोड़ते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा उद्योग बन गया है और हम इसे मेक इन इंडिया से जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि योग से मेक इन इंडिया अभियान को मजबूती मिलेगी।
रामदेव ने कहा कि बहुत लोग बहुत तरह की बातें कर रहे थे कि मादी जी तो अच्छे दिन लाने के लिए आए थे, ये योग के काम में कैसे पड़ गए। उन्होंने कहा कि मोदी जी अच्छे दिन ला रहे हैं राजनीतिक तौर पर भी, लेकिन जो योग करेगा उसके अच्छे दिन जरूर आएंगे, ये गारंटी है।
याेग पर विवाद को लेकर याेगगुरु ने कहा कि योग को एक पंथ की तरह नहीं, एक जीवन पद्धति की तरह स्वीकार करना चाहिए। उन्हाेंने कहा कि सदियों बाद विश्व ने योग को पहचाना और इसमें मोदी जी का बड़ा योगदान है। उन्होंने की मानवता की बड़ी सेवा की है।