केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को शर्म आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बयान से पाकिस्तान को फायदा हो रहा है। कांग्रेस जवानों की शहादत का मजाक उड़ाती है। कांग्रेसी प्रवक्ताओं की मानसिकता देश विरोधी है। कपिल सिब्बल को वायुसेना के शौर्य का सबूत चाहिए। वहीं दिग्विजय हाफिज सईद को साहब कहते हैं।

पुलवामा आतंकी हमले को दिग्विजय ने करार दिया दुर्घटना
वहीं इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के शिविर पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई में मारे गये आतंकवादियों की संख्यां को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे मे सच्चाई बताने की फिर मांग की है। लेकिन यह पूछते हुए उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना करार दिया है। सिंह ने वायु सेना द्वारा की गई कार्रवाई के संदर्भ में आज कई ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई ‘‘एयर स्टाईक के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है।’’