राजनाथ और मोदी का होगा भव्य स्वागत दस हजार बाईकर्स करेंगे अगवानी

0

अहमदाबाद। भाजपा के 33वें स्थापना दिवस पर अहमदाबाद में आयोजित समारोह में भाजपा के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह पाने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। सरदार पटेल एयरपोर्ट से नवरंगपुरा स्टेडियम तक जगह-जगह उनका स्वागत होगा, वहीं दस हजार बाइक सवार उन्हें अगवानी करते हुए समारोह स्थल तक लाएंगे।

भाजपा की दूसरी बार कमान संभालने वाले राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जोड़ी से देश के पार्टी कार्यकर्ताओं को खासी उम्मीद है। पार्टी के अंदर व बाहर भी कई नेता मोदी को अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का स्वाभाविक दावेदार मानने लगे हैं ऐसे में राजनाथ का यह सम्मान एक यादगार समारोह के रूप में दर्ज करने में भाजपा इकाई जुटी है।

मोदी का भी होगा सम्मान

प्रदेश प्रवक्ता आई के जाडेजा बताते हैं गुजरात सरकार भी पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को अपनी चौथी पारी के 101 दिन पूरे कर रही है। मोदी ने पार्टी को गुजरात में एतिहासिक जीत दिलाने के बाद एक बार प्रदेश की कमान संभाली, इसलिए प्रदेश भाजपा उनका भी जोरदार स्वागत करेगी। इसके अलावा राष्ट्रीय महासचिव बने पूर्व मंत्री अमित शाह का भी यहां सम्मान होगा।

एयरपोर्ट से स्टेडियम तक जगह-जगह स्वागत

राजनाथ के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से स्टेडियम तक जगह-जगह तोरण व दरवाजे बनाए गए हैं, सौ से अधिक जगहों पर राजनाथ के स्वागत की तैयारी है। दस हजार बाइक सवार राजनाथ को अगवानी करते हुए स्टेडियम तक लेकर आएंगे, जबकि स्टेडियम में उनके स्वागत के लिए एक लाख कार्यकर्ता जुटेंगे। इसके लिए पार्टी के जिलाध्यक्षों व हरेक विधायक को उनके क्षेत्र से एक-एक हजार कार्यकर्ता लाने को कहा गया है। अहमदाबाद में साठ से अधिक वार्ड में पार्षदों की बैठकों का आयोजन कर महानगर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता लाने की तैयारी है। स्थापना दिवस समारोह में भाजपा ने ‘जनता की आस भाजपा में विश्वास’ नारा दिया है। शहर के हरेक वार्ड राजनाथ, मोदी व स्थानीय नेताओं के पोस्टर, बैनरों से अटे पड़े हैं।

पंद्रह सौ सुरक्षाकर्मियों का घेरा

भाजपा के सम्मान समारोह में सुरक्षा के लिए पुलिस के पंद्रह सौ अधिकारी व जवान तैनात होंगे। मोदी व राजनाथ दोनों कड़ी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। स्टेडियम पर सुरक्षा के लिए जोइंट पुलिस कमिश्नर अजय तोमर के नेतृत्व में 5 पुंलिस आयुक्त, 13 सहायक पुलिस आयुक्त, 30 पुलिस निरीक्षक, 116 पुलिस उपनिरीक्षक, 20 महिला पुलिस उपनिरीक्षक व बड़ी संख्या में महिला व पुलिस जवान तैनात रहेंगे।