राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस का सरकार बनना तय है। वहीं बांसवाड़ा के त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची सीएम वसुंधरा राजे ने चुनाव के आ रहे नतीजों पर मीडिया के सवालों पर चुप्पी साध ली। मीडिया ने उनसे बात करनी चाही लेकिन वे बिना कुछ बोले आगे निकल गईं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए जनता को उनके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस पर यकीन जताया उसके लिए आभारी हूं। अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में इस बार कांग्रेस की ही सरकार बनेगी। राज्य में मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर गहलोत ने कहा कि यह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ही तय करेंगे कि वो किसे जिम्मेदारी देंगे। राज्य की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान 7 दिसंबर को हुआ था।
बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को कुल 163 सीटें मिलीं थी। इसके अलावा कांग्रेस को 21, बसपा को 3, एनपीपी को 4 एवं निर्दलीय तथा अन्य को 9 सीटें मिलीं थी। हालांकि बीच में हुए उपचुनाव के बाद मौजूदा समय भाजपा के 160, कांग्रेस के 25, बसपा के 2 और एनपीपी के 3 विधायक हैं।