आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के ओनर और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के सट्टेबाजी की बात कबूल करने के बाद पुलिस आज शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का कहना है कि अभी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी तो नहीं, लेकिन आगे पूछताछ और हो सकती है।
बुधवार को पुलिस ने साहब से 12 घंटे में सबकुछ उगलवा लिया। गुरुवार की सुबह…
आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के ओनर और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के सट्टेबाजी की बात कबूल करने के बाद पुलिस आज शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ कर सकती है। दिल्ली के पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार का कहना है कि अभी राज कुंद्रा की गिरफ्तारी तो नहीं, लेकिन आगे पूछताछ और हो सकती है।
बुधवार को पुलिस ने साहब से 12 घंटे में सबकुछ उगलवा लिया। गुरुवार की सुबह साहब पुलिस की नजर में सटोरिये ठहरा दिए गए। दिलचस्प यह रहा कि अपनी फेमिली की हालत के लिए सुबह मीडिया को कोसने वाली मैडम शिल्पा पर भी सटोरिया होने का आरोप चस्पा हो गया।
आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में दिल्ली पुलिस कमिश्नर का ये खुलासा वाकई क्रिकेट के हर प्रेमी को सदमे में डालने वाला है लेकिन इस रॉयल फेमिली के लिए बड़ी चिंता की बात ये है कि इसकी पोस्टर लेडी शिल्पा का नाम भी सटोरियों में आ रहा है।
दिल्ली पुलिस की मानें तो शिल्पा ने भी कम से कम एक बार सट्टे में हाथ आजमाया। उधर, राजस्थान रॉयल के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ना सिर्फ अपनी टीम पर पैसा लगाया करते थे। बल्कि राज कुंद्रा सट्टेबाजी में करीब एक करोड़ रुपये गंवा भी चुके हैं।
यही नहीं बकौल दिल्ली पुलिस जनाब सट्टे का ये खेल कम से कम तीन साल से खेल रहे थे। कुंद्रा सट्टेबाजी का ये खेल अपने टीम पार्टनर उमेश गोयनका के जरिए खेला करते थे।
सट्टेबाजी के काले खेल में कुंद्रा के इस कबूलनामे के बाद अब राज कुंद्रा सवालों में हैं। माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। दिल्ली पुलिस स्पॉट फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल के तीन खिलाड़ियों पर पहले ही मकोका लगा चुकी है।
जाहिर है इस सेलिब्रिटी जोड़ी ने अपने फैंस को निराश किया है। मीडिया पर खुद के खिलाफ खबरें दिखाने के लिए भड़कने वाली शिल्पा शेट्टी के लिए तो अब जवाब देना भी मुश्किल होगा। अपने पति और खुद के सट्टेबाजी के कबूलनामे के बाद आखिर वह क्या कहेगी? क्योंकि शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा की ना सिर्फ लाइफ पार्टनर हैं बल्कि राजस्थान रॉयल में भी पार्टनर हैं और बड़ी बात तो ये कि कुंद्रा के बाद अब नाम उनका भी आ गया है और पूछताछ की बारी उनकी भी आ सकती है।