राज कुंद्रा दोषी पाए गए तो होंगे सस्पेंड

0

राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी से जुड़े तमाम राज़ सामने आ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई ने टीम पर बैन का संकेत दिया, तो टीम मैनेजमेंट ने राज कुंद्रा से किनारा करने का फैसला कर लिया है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि राज अगर दोषी पाए गए, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगेगी। इस बीच कुंद्रा ने जाने…

राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक राज कुंद्रा के सट्टेबाजी से जुड़े तमाम राज़ सामने आ रहे हैं। इस बीच बीसीसीआई ने टीम पर बैन का संकेत दिया, तो टीम मैनेजमेंट ने राज कुंद्रा से किनारा करने का फैसला कर लिया है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि राज अगर दोषी पाए गए, तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं लगेगी। इस बीच कुंद्रा ने जाने माने वकील माजिद मेमन के जरिये प्रेस नोट जारी करके खुद को बेकसूर बताया है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि कुंद्रा पर गिरफ्तारी और बैन की दो-दो तलवारें लटक चुकी हैं।

राजस्थान रॉयल्स के को-ऑनर राज कुंद्रा के कबूलनामे के बाद टीम की फ्रेंचाइजी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। टीम को बचाने के लिए रॉयल्स मैनेजमेंट ने कुंद्रा से किनारा करने का फैसला कर लिया है। अगर कुंद्रा दोषी पाए गए तो उन्हें फ्रेंचाइजी से सस्पेंड किया जाएगा साथ ही उनसे टीम शेयर भी वापस ले लिया जाएगा। वहीं बीसीसीआई भी राजस्थान टीम पर कार्रवाई करने के बारे में विचार कर रही है। लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या चेन्नई टीम के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होगी।

वहीं राज का एक और बड़ा राज सामने आया है। कुंद्रा गल्फ देशों में भी आईपीएल की तर्ज पर टूर्नामेंट शुरू करने के हक में थे। साल 2010 में कुंद्रा ने इसके लिए ललित मोदी को मनाने की कोशिश भी की थी, लेकिन मोदी के इनकार की वजह से बात नहीं बनी थी। जाहिर है दुबई सट्टोरियों का गढ़ है। कुंद्रा की दलील थी कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान की मदद से टी-20 लीग बनाने की सोच रहा है। कुंद्रा की इस कोशिश को भी सट्टेबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है।

उधर बैटिंग में शिल्पा शेट्टी के भी शामिल होने के खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस जल्द ही रॉयल्स क्वीन शिल्पा को पूछताछ के लिए बुला सकती है। दूसरी तरफ श्रीसंत, चंदीला और अंकित चव्हाण समेत 17 आरोपियों पर मकोका लगाए जाने बाद इनकी जमानत का रास्ता मुश्किल हो गया है। कोर्ट में श्रीसंत के वकील ने दलील दी कि उन्होंने पार्टी में हुए खर्च का पैसा खुद दिया था, लेकिन कोर्ट ने सभी अभियुक्तों की जमानत याचिका पर सुनवाई सोमवार तक स्थगित कर दी है।

अब देखना ये है कि सोमवार को इन लोगों को जमानत मिलती है या फिर इन्हें तिहाड़ में अभी और वक्त गुजारना पड़ेगा।