राफेल का इंतजार होगा खत्म, जुलाई अंत तक पहुंचेगा भारत, अंबाला एयरबेस पर होगा तैनात

0

भारत में अब राफेल का इंतजार खत्म होने जा रहा है। जल्द ही राफेल की पहली खेफ भारत आने वाली है। इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना के अधिकारियों ने दी। अधिकारी ने बताया कि पांच राफेल फाइटर जेट की पहली खेप जुलाई अंत तक भारत पहुंचने की संभावना है। राफेल को 29 जुलाई को अंबाला एयरबेस पर तैनात किया जाएगा और 20 अगस्त को विधिवत भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि वायुसेना के एयरक्रूज़ और ग्राउंड क्रू ने अपने अत्यधिक उन्नत हथियार प्रणालियों सहित विमान पर व्यापक प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अब पूरी तरह से चालू हैं। आगमन के बाद, प्रयास विमान के परिचालन पर जल्द से जल्द ध्यान केंद्रित करेंगे। वायु सेना कमांडरों का सम्मेलन 22-24 जुलाई 2020 तक, दिल्ली में वायु मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता वायु सेना प्रमुख (सीएएस), एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे।