बीजेपी की 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित हुंकार रैली के मद्देनजर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपना कार्यक्रम बदल दिया है।
पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी 26 और 27 अक्तूबर को पटना में ही रहना था।
ऐसे में बिहार भाजपा के विधायक नितिन नवीन ने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर मोदी की रैली के मद्देनजर अपना बिहार दौरा टालने की गुजारिश की है। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता भी राष्ट्रपति से मिले थे।
विवाद से बचने के लिए बदला कार्यक्रम?
शायद राष्ट्रपति इस पूरे विवाद से खुद को अलग रखना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपना कार्यक्रम बदल दिया है।
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने बताया, “मैं और राजीव प्रताप रूडी राष्ट्रपति से मिले। क्योंकि वह बिहार आने वाले हैं औ वह हम सभी के राष्ट्रपति हैं, इसलिए हम उनका स्वागत करते हैं।”
हुसैन ने कहा, “27 को हमारी रैली होनी है और राष्ट्रपति का दौरा भी 26-27 को था। लेकिन खुशी की बात यह है कि अब दोनों चीजें हो जाएंगी। वह 26 को बिहार आएंगे और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।”
26 को ही लौटेंगे महामहिम
उन्होंने बताया, “महामहिम रात्रि विश्राम के लिए नहीं रुकेंगे। वह 26 को ही बिहार से रवाना हो जाएंगे। हमारी चिंता यह थी कि हमारी रैली की वजह से महामहिम राष्ट्रपति को कोई असुविधा न हो।”
भारतीय जनता पार्टी अपने पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बिहार रैली को सफल बनाने के लिए कोई कमी छोड़ने को तैयार नहीं है।
यहां तक कि रैली की सफलता के लिए राष्ट्रपति तक से अपना बिहार दौरा टालने की गुजारिश की गई थी, ताकि मोदी की रैली में कोई दिक्कत न आए।
इतना ही नहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपाध्यक्ष सीपी ठाकुर ने भी इसका समर्थन किया है और राष्ट्रपति से बिहार दौरे का कार्यक्रम बदलने की गुजारिश की थी।