राष्ट्रपति प्रणब दा तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश रवाना

0

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के लिए ढाका रवाना हुए। इस समय बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के लिए तीन शीर्ष नेताओं को सजा दिए जाने के खिलाफ जमात ए इस्लामी ने आम हड़ताल का आह्वान किया है।जमात ए इस्लामी द्वारा भड़काई गयी हिंसा के बीच मुखर्जी की इस यात्रा का प्रतीकात्मक रूप से काफी महत्व है जिसके तीन नेताओं को 1971 के मुक्ति स… राष्ट्रपति प्रणब दा तीन दिवसीय यात्रा पर बांग्लादेश रवानाराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज तीन दिवसीय बांग्लादेश यात्रा के लिए ढाका रवाना हुए। इस समय बांग्लादेश में युद्ध अपराधों के लिए तीन शीर्ष नेताओं को सजा दिए जाने के खिलाफ जमात ए इस्लामी ने आम हड़ताल का आह्वान किया है।जमात ए इस्लामी द्वारा भड़काई गयी हिंसा के बीच मुखर्जी की इस यात्रा का प्रतीकात्मक रूप से काफी महत्व है जिसके तीन नेताओं को 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान किए गए अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध पंचाट ने जनसंहार, बलात्कार और मानवता के विरूद्ध अपराधों का दोषी ठहराते हुए उन्हें सजा सुनायी है।बांग्लादेश में मध्य ढाका के शाहबाग स्क्वेयर इलाके में लोग विशेषकर युवा समुदाय युद्ध अपराधों के लिए मौत की सजा दिए जाने की मांग करते हुए आंदोलनरत है।जमात द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल के बाद कट्टरपंथी संगठन के गठबंधन सहयोगी तथा खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने मुखर्जी की यात्रा के अंतिम दिन पांच मार्च को बंद का आह्वान किया है।जमात ने अपने नेताओं के खिलाफ युद्ध अपराध के आरोपों में मुकदमे की सुनवाई को रोके जाने की मांग करते हुए हड़ताल का आह्वान किया है जबकि बीएनपी ने पिछले गुरूवार को जमात कार्यकर्ताओं पर पुलिस के दमनकारी रवैये के खिलाफ बंद आहूत किया है।