राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देकर मोदी ने लिया वाजपेयी का आशीर्वाद

0

 

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आज सुबह राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धाजंलि देने के बाद मोदी भाजपा नेताओं के साथ गांधी की समाधि आगे दो मिनट ध्यान लगाकर बैठे। मोदी के पहुंचने से पहले ही डॉ. हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी, महेश गिरि समेत दिल्ली के सभी सांसद और भाजपा के अन्य कई बड़े नेता राजघाट पहुंच गए थे। राजघाट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने उनके निवास गए। वहां कुछ समय ठहरने के बाद मोदी गुजरात भवन लौट गए।