राहुल गांधी का आंध्र प्रदेश दौरा, तिरुपति में पूजा के बाद रोड शो और रैली

0

बीजेपी और कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आंध्र प्रदेश के दौरे के एक दिन बाद ही शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सूबे के दौरे पर पहुंच रहे हैं. यहां राहुल प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर जाकर दर्शन करके आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल फूंकेंगे.

कांग्रेस की कमान संभालने के बाद राहुल गांधी पहली बार आंध्र प्रदेश दौरे पर पहुंच रहे हैं. राहुल अपने चुनावी अभियान की शुरूआत प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना के साथ करेंगे. वह यहां रोड शो और एक चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी शुक्रवार को सुबह सवा 11 बजे तिरुपति पहुंचेंगे. इसके बाद वो 12.40 पर बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे ज्योतिराव फुले सर्किल से ताराक्रमा स्टेडियम तक रोड शे करेंगे. राहुल शाम चार बजे ताराक्रम स्टेडियम में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे.

माना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष इस दौरान आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा और राज्य के पुनर्गठन अधिनियम 2014 के मुद्दे को उठा सकते हैं. राहुल गांधी किसानों के लिए 2 लाख रुपये की कर्जमाफी का ऐलान भी कर सकते हैं.

आंध्र प्रदेश में कुल 175 विधानसभा और 25 लोकसभा सीटें हैं. प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव साथ होने हैं. कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में अकेले चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी है. राहुल तिरुपति की यात्रा के दौरान आंध्र प्रदेश के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेताओं से बातचीत करके जमीनी हकीकत को समझेंगे.

कांग्रेस की बस यात्रा
कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश में अपने खोए हुए जनाधार को वापस लाने और सत्ता में वापसी के लिए 13 दिवसीय बस यात्रा शुरू की है. इस यात्रा के जरिए आंध्र प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों का दौरा करने और आगामी लोक सभा चुनावों के लिए जनता और कार्यकर्ताओं तक पहुंचने की रणनीति बनाई है. राहुल गांधी की तिरुपति में चुनावी सभा इसी यात्रा का हिस्सा है.

आंध्र कांग्रेस की बस यात्रा मंगलवार यानी 19 फरवरी को अनंतपुर जिले के मदकसिरा में शुरू हुई और इसका समापन 3 मार्च को श्रीकाकुलम जिले के इचाकपुरम में हुआ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एन. रघुवीरा रेड्डी 13 दिवसीय बस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.