नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आर्मी चीफ बिपिन रावत पर विवादित बयान देने वाले पार्टी के सीनियर नेता संदीप दीक्षित को फटकार लगाते हुए कहा कि सेना पर सवाल खड़े करना बिल्कुल गलत है। बेंगलुरु में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमारी सेना देश की रक्षा करती है सेना और सेनाध्यक्ष के खिलाफ पार्टी का कोई भी नेता टिप्पणी ना करे। उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख को लेकर संदीप दीक्षित का बयान गलत था, और राजनेताओं को इस तरह का बयान देने की कोई जरूरत नहीं है।
रविवार को कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ बताया था। दीक्षित के इस बयान के बाद भाजपा ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हालांकि बयान देने के थोड़ी देर बाद ही संदीप दीक्षित ने अपने बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि मैंने जो कहा है वह गलत है, इसलिए माफी मांगता हूं और अपना बयान वापस लेता हूं।