राहुल गांधी की रैली में लगे मोदी जिंदाबाद के नारे

0

खेड़ली (अलवर)।। राजस्थान के अलवर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में बुधवार को अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। रैली में मौजूद कई लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के समझाने के बाद भी लोग चुप नहीं हुए और यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा।

बुधवार को राहुल गांधी का राजस्थान में दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम था। वह चुरू में सभा को संबोधित करने के बाद अलवर जिले के खेड़ली की रैली में पहुंचे। इस दौरान बड़ी तादाद में युवा नरेंद्र मोदी और वसुंधरा राजे के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। सभा में एक तरफ युवाओं को शांत कराने की कोशिश हुई तो दूसरी तरफ से मोदी के जयकारे की आवाज आने लगी। इन युवाओं के आगे पुलिसवाले और कांग्रेसी पूरी तरह असहाय नजर आए। मंच से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कई बार अपील की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ

बताया जा रहा है कि ये युवा कठूमर से टिकट मांग रहे एक उम्मीदवार के समर्थक थे। दावेदार के पक्ष में लाए बैनर और तख्तियों के पीछे नरेंद्र मोदी लाओ, देश बचाओ जैसे नारे लिखे थे। इस दौरान कई बार वहां हवा में चप्पलें भी उछाली गईं। मंच से इन युवाओं को चेतावनी भी दी गई कि ऐसा कर रहे लोगों के उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा, लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिखा। रैली कवर कर रहे टीवी चैनलों ने मोदी के पक्ष में नारे लगा रहे लोगों से बातचीत भी की। इन लोगों का कहना था कि मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए।

खेड़ली से पहले राहुल गांधी ने चुरू में जनसभा को संबोधित किया था। वहां उन्होंने कहा कि मेरी मां ने कहा कि इस बार तुम अपनी कहानी कहना। यहां उनका पूरा भाषण इंदिरा और राजीव गांधी की हत्याओं पर केंद्रित रहा और उन्होंने कहा कि मेरी दादी को मारा, पापा को मारा और एक दिन मुझे भी मार डालेंगे। उनके इस बयान को लेकर सोशल साइट पर विरोधियों ने काफी खिंचाई की और लिखा कि उन्हें बाप-दादी की हत्याओं का सहारा लेना बंद करना चाहिए। कुछ लोगों ने यह भी कह कर निशाना साधा कि राहुल को आतंकवाद और सांप्रदायिक दंगे का अंतर पता नहीं है।