राहुल गांधी की PM मोदी को नसीहत, कहा- नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा कि नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया नहीं। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं।

इससे पहले सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने का ट्वीट कर सबको चौंका दिया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि रविवार को वो सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ सकते हैं। हालांकि इसके पीछे की वजह उन्होंने नहीं बताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स छोड़ने की सोच रहा हूं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद के फेसबुक पर 4.47 करोड़ इंस्टा पर 3.52 करोड़, ट्विटर पर 5.33 करोड़ फॉलोवर हैं। पीएम मोदी दुनिया के चंद जाने-माने नेताओं में से हैं, जिनके करोड़ों के फॉलोवर हैं।