राहुल गांधी संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं-मनमोहन वैद्य

0

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नेता मनमोहन वैद्य ने कहा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संघ के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं। आरएसएस के सदस्यों ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लिया था।   वैद्य ने यहां कहा, राहुल गांधी आरएसएस के बारे में नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने संघ को समझने की कोशिश की। यहां तक कि वह भारत के इतिहास के बारे में भी कुछ नहीं जानते हैं।’’  उन्होंने कहा, हालांकि समाज आरएसएस के साथ आ रहा है। आरएसएस लगातार बड़ा होता जा रहा है और कांग्रेस का आधार छोटा होता जा रहा है।’

राहुल ने बोला था संघ पर हमला
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी ने आरएसएस और मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा, तब तक तिरंगे को सलामी नहीं दी जब तक सत्ता में नहीं आए। उन्होंने कहा था कि ने मोदी सरकार हर संस्था में आरएसएस के लोगों को बिठाना चाहती है।