नई दिल्ली: दागी नेताओं को बचाने वाले अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सुबह करीब 9.45 बजे प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की। हालांकि मुलाकात खत्म हो चुकी है, लेकिन इसका ब्यौरा अभी तक नहीं मिला है। उनकी मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। इस मुलाकात में राहुल ने अध्यादेश पर अपना पक्ष रखा। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि राहुल ने मुलाकात के दौरान पीएम से कहा है कि आपका अपमान मेरा मकसद नहीं है, आखिरी फैसला तो कैबिनेट को ही लेना है, मैंने तो सिर्फ अपना पक्ष रखा है।
गौरतलब है कि दागियों को बचाने वाले अध्यादेश को लेकर राहुल गांधी ने अपनी आपत्ति जताते हुए विवादस्पद बयान दिया था। तब प्रधानमंत्री ने अमेरिका में कहा था कि उन्हें नहीं पता कि आखिर राहुल गांधी ने ऐसा बयान क्यों दिया लेकिन वह राहुल गांधी की नाराजगी की तह तक जाएंगे।
अध्यादेश पर राहुल की नाराजगी की अटकलों को और बल तब मिला जब गांधी जयंती पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजघाट पर उन्हें श्रृद्धांजलि देने पहुंचे, लेकिन राहुल गांधी नदारद रहे।