नई दिल्ली। संसद में कांग्रेस द्वारा मानसून सत्र में लगातार किए जा रहे शोर-शराबे पर आज पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि सदन चले, लेकिन वह कुछ बुनियादी सवाल सदन में उठा रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमला बोलते हुए कहा कि वह सदन को बताएं कि उन्हें और उनके परिवार को ललित मोदी ने मदद के एेवज में कितने पैसे दिए हैं। उन्होंने कहा कि सुषमा बताएं कि उनके अकाउंट में ललित मोदी का कितना पैसा आया है।
उन्होंने विदेश मंत्री से पूछा कि यदि उन्होंने ललित मोदी की मदद करके पुण्य का काम किया है तो इस काम को उन्होंने अपने मंत्रालय और अपनी सरकार से क्यों छिपाकर रखा और इसकी जानकारी सदन और देश को क्यों नहीं दी। पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि कि सुषमा ने सदन में अपने जवाब के दौरान अपनी मदद को बहुत बखूबी के रखा। इसके बाद भी पीएम इस गंभीर मुद्दे पर अब तक चुप्पी साधे हुए हैं।
उन्होंने पीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आरोपी के साथ अपने मंत्री के संबंधों पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं और विपक्ष की पूरी अवहेलना कर रहे हैं। इस दौरान उनके निशाने पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी रहीं। उन्होंने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी बदौलत हजारों नौजवानों के सपने टूट गए। उन्होंने इस मौके पर फिर एक बार राजस्थान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और विदेश मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की।
राहुल ने भाजपा सरकार को याद दिलाते हुए कहा कि तेलंगाना बनने के बाद भाजपा ने कई चुनावी वादे किए थे, जिन्हें उसने अब तक पूरा नहीं किया है। उन्होंने उन सभी वादों को जो भाजपा ने चुनाव पूर्व दिए थे उन्हें पूरा करने की मांग दोहराई। राहुल के इन बयानों पर सरकार की ओर से राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष को आइना दिखाने की कोशिश की है।
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि राहुल गांधी में इतनी ताकत नहीं है कि वह सभी मुद्दों को सदन में उठाकर चर्चा में भाग लें। उन्होंने का कि सुमित्रा महाजन द्वारा बुलाई गई बैठक में जिस तरह से सपा, एनसीपी, समेत अन्य पार्टियों ने कांग्रेस का साथ न देने और सदन को चलने देने की बात कही है उससे कांग्रेस जवाब देने लायक नहीं रही है। इस बैठक में मुलायम ने सदन को चलने देने की अपील की है। वहीं नितिन गडकरी ने राहुल को बचकाना कहते हुए कहा कि वह लगातार बचकाना ओर बेबुनियाद हरकतें कर रहें हैं।