रेल रिश्वत कांड में फंसे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छुट्टी के बाद कोयला आवंटन मामले में फंसे कानून मंत्री अश्विनी कुमार की भी छुट्टी हो गई है। दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रधानमंत्री ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

गौरतलब है रेलवे रिश्वत कांड में फंसे पवन कुमार बंसल के इस्तीफे को ले

रेल मंत्री के बाद कानून मंत्री अश्विनी कुमार की भी हुई छुट्टी

रेल रिश्वत कांड में फंसे रेल मंत्री पवन कुमार बंसल की छुट्टी के बाद कोयला आवंटन मामले में फंसे कानून मंत्री अश्विनी कुमार की भी छुट्टी हो गई है। दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। प्रधानमंत्री ने दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

गौरतलब है रेलवे रिश्वत कांड में फंसे पवन कुमार बंसल के इस्तीफे को लेकर लगातार विपक्ष सत्तासीन यूपीए-2 सरकार पर हमला कर रही थी और संसद का सत्र नहीं चलने दिया था।

वहीं, कोल ब्लॉक आवंटन में सीबीआई के हलफनामें में बदलाव करने के आरोपी कानून मंत्री अश्विनी कुमार को लेकर सुप्रीम कोर्ट से मिली फटकार ने सरकार की नाक में दम कर दिया था।

शुक्रवार को देर शाम कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी प्रधानमंत्री आवास रेसकोर्स पहुंची और दोनों मंत्रियों के तत्काल इस्तीफे पर चर्चा की, जिसके तुरंत बाद ही पहले रेल मंत्री पवन बंसल ने प्रधानमंत्री को इस्तीफा सौंपा औऱ कुछ देर बाद ही कानून मंत्री अश्विनी कुमार ने भी इस्तीफा दे दिया।

रेल मंत्री और कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद अब विपक्ष कोल ब्लॉक आवंटन में सीधे तौर पर दोषी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे को लेकर हमलावर हो गई है औऱ प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। 

गौरतलब है कोल ब्लॉक आवंटन में प्रधानमंत्री सीधे तौर पर दोषी है, क्योंकि कोल ब्लॉक आवंटन के समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पास कोयला मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार था और उनके ही हस्ताक्षर से ही कोयला ब्लॉकों को औने-पौने ढंग से आवंटित किया गया था।

रेल मंत्री और कानून मंत्री के इस्तीफे के बाद अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस का अगला कदम क्या होगा, यह देखना बाकी है। लेकिन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सरकार पूरी तरह से घिर चुकी है और उसके लिए प्रधानमंत्री के इस्तीफे को लेकर विपक्ष व मीडिया का सामना करना मुश्किल होगा।

 

 

By parshv