चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में पांच साल की सजा काटने बिरसा मुंडा जेल पहुंचे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने इसी मामले से जुड़े चार अन्‍य मुकदमों में जेल मांगी है। आखिर क्यों किया उन्होंने ऐसा?

एक रणनीतिक कदम उठाते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू ने रांची की अलग-अलग सीबीआई अदालतों से संपर्क साधकर उन्हें चारा घोटाले के चार अन्य मामलों में न्यायिक हिरासत में लेने का आग्रह किया है।

लालू को 30 सितंबर को एक सीबीआई अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज पांच मामलों में से एक में दोषी ठहराते हुए पांच साल कारावास की सजा सुनाई थी। वह रांची की बिरसा मुंडा जेल में रखे गए हैं।

उन्होंने सीबीआई की अलग-अलग अदालतों में चारा घोटाले के चार मामलों में याचिका दर्ज की है। उनकी याचिका स्वीकार करते हुए अदालतों ने उन्हें इन मामलों में भी न्यायिक हिरासत में लेने की बात कही है।

कानूनी जानकारों के मुताबिक लालू ने यह कदम चतुराई के साथ उठाया है। उन्हें अगर इन मामलों में भी दोषी ठहराते हुए कारावास की सजा सुनाई जाती है, तो यह वक्‍त उनकी सजा से काट लिया जाएगा, क्योंकि वह अब न्यायिक हिरासत के तहत जेल में हैं।

लालू के वकील प्रभात कुमार ने कहा था कि अभियुक्त बनाए जाने से पहले ही वह अलग-अलग वक्‍त पर 288 दिन जेल में काट चुके थे।

By parshv