इंटरनेशनल टाइगर डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑल इंडिया टाइगर अनुमान 2018 जारी किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बाघों की जनगणना के परिणाम प्रत्येक भारतीय और हर प्रकृति प्रेमी को खुश करेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि लगभग 3000 बाघों के साथ भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित हैबिटेट्स में से एक है.

उन्होंने कहा कि नौ साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में निर्णय लिया गया था कि बाघों की आबादी को दोगुना किया जाएगा. इसके लिए 2022 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. हमने भारत में यह लक्ष्य चार साल पहले पूरा किया. पीएम मोदी ने कहा कि जिस गति और समर्पण के साथ इस लक्ष्य को हासिल किया गया, वह सराहनीय है. एक बार जब भारत के लोग कुछ करने की ठान लेते हैं, तो कोई ताकत नहीं है जो उन्हें सफलता पाने से रोक सके. यह ‘संकल्प से सिद्धि की ओर’ का बढ़िया उदाहरण है.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते पांच वर्षों में जहां देश में नेक्सट जेनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए तेजी से कार्य हुआ है, वहीं फॉरेस्ट कवर भी बढ़ रहा है. देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. उन्होंने आंकड़ों की चर्चा करते हुए कहा कि सन 2014 में देश में संरक्षित क्षेत्रों की संख्या 692 थी, जो 2019 में बढ़कर 860 से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी रिजर्व की संख्या भी साल 2014 के 43 से बढ़कर अब सौ से अधिक हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं इस क्षेत्र से जुड़े लोगों से यही कहूंगा कि जो कहानी ‘एक था टाइगर’ के साथ शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वो वहीं न रुके. केवल टाइगर जिंदा है, से काम नहीं चलेगा. टाइगर कन्जर्वेशन से जुड़े जो प्रयास हैं, उनका और विस्तार होना चाहिए. उनकी गति और तेज की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि यह पुरानी डिबेट है कि विकास अथवा पर्यावरण. मैं समझता हूं कि विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन संभव है. हमें सहअस्तित्व को भी स्वीकारना होगा और सहयात्रा के महत्व को भी समझना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी नीतियों में, हमारे अर्थशास्त्र में, हमें संरक्षण के बारे में बातचीत को बदलना होगा.