वादे पूरे न करने वालों की होती है धुनाई: गडकरी

0

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सपने दिखाने वाले नेता लोगों को अच्छे लगते हैं। लेकिन सपने पूरे नहीं होने पर जनता उनकी पिटाई करती है। गडकरी ने एक बार फिर परोक्ष रूप से अपनी सरकार पर निशाना साधा है।

गड़करी ने कहा, मैं उन नेताओं में से नहीं हूं, मैं जो बोलता हूं 100 प्रतिशत करता हूं। उन्होंने कहा, जनता को वही सपने दिखाओ जो पूरे हो सकें। गौरतलब है कि इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और नितिन गडकरी का यह बयान भाजपा की मुसीबत बढ़ सकती हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। इससे पहले भी उन्हों ने मोदी की नीतियों को लेकर परोक्ष रूप से आलोचना की थी। हालांकि उन्होंने सभी बयानों को ये कहकर खारिज कर दिया कि मीडिया ने मेरे बयानो को तोड़-मरोडकर पेश किया है, मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले साल मुंबई में एक चैनल में दिए इंटरव्यू में बेरोजगारी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि नौकरी है नहीं तो बेरोजगारी कैसे खत्म हो, जिसके बाद उनके इस बयान को लेकर बहुत हंगामा खड़ा हुआ था।