विधानसभा चुनाव परिणाम :PM मोदी ने नतीजों की समीक्षा को लेकर बुलाई BJP कोर कमिटी की बैठक

0

पांच राज्य-मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे और इसको लेकर रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में तीन राज्यों में कांग्रेस भाजपा से आगे निकलती नजर आ रही है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव नतीजों की समीक्षा को लेकर भाजपा कोर कमिटी की बैठक बुलाई है। बता दें कि माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों के यह परिणाम लोकसभा चुनाव 2019 की तकदीर तय करेंगे। अगर इस बार भाजपा चुनावों में पिछड़ती है तो यह मोदी सरकार के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा और 2019 की राह पार्टी के लिए आसान नहीं होगी।