दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम लोगों की इच्छा के मुताबिक एक और फैसला लेते हुए डुप्लेक्स घर लेने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने आज सुबह साफ कर दिया कि वह भगवान दास रोड पर बना डुप्लेक्स घर नहीं लेंगे.
सरकारी घर लेने के फैसले पर शुक्रवार से केजरीवाल की तीखी आलोचना हो रही थी. विपक्ष की ओर से भी करारे प्रहार के अलावा सोशल मीडिया पर भी केजरीवाल के खिलाफ माहौल बन रहा था.
केजरीवाल ने बताया, ‘मेरे पास शुक्रवार से कई चाहने वालों, दोस्तों, समर्थकों और आम लोगों के फोन आए, जो चाहते थे कि मैं सरकारी बंगला न लूं. उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए मैंने यह फैसला लिया है कि मैं यह घर छोड़ रहा हूं. मैंने इससे भी छोटे घर ढूंढने के लिए कहा है. तब तक मैं गाजियाबाद के अपने घर से यही यहां आया करूंगा.’