देशभर में नवरात्र का त्यौहार जोर-शोर से मनाया जा रहा है। नवरात्रों पर माता के दरबार वैष्णों देवी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। देश ही नहीं विदेश से भी भक्तगण लगातार यहां दर्शन के लिए आ रहे हैं। बुधवार से शुरू हुए नवरात्र में अभी तक लगभग 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता के दर्शन कर चुके हैं। इन सबके बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ा तोहफा दिया है।
श्राइन बोर्ड ने यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांच लाख रुपये के मुफ्त दुर्घटना बीमा को मंजूरी दे दी है। यहीं नही श्रद्धालुओं का नजदीकी क्षेत्र में स्थित ट्रॉमा सेंटर में मुफ्त इलाज भी किया जायेगा। शनिवार को राजभवन में जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में हुई बोर्ड की 63वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया। प्रदेश के राज्यपाल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।
श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया है कि श्रद्धालुओं की सामूहिक दुर्घटना बीमा कवर को बढ़ाने की बोर्ड ने मंजूरी दे दी। प्रवक्ता ने बताया कि वैष्णो देवी आने वाले पांच साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं में प्रत्येक का दुर्घटना बीमा कवर तीन लाख रूपये से बढ़ाकर पांच लाख रूपये कर दिया गया है और पांच साल से कम उम्र के श्रद्धालुओं का तीन लाख रूपये का बीमा कवर होगा, जो इस वक्त एक लाख रूपये है।
इस बीमा कवर में सड़क दुर्घटनाओं, भूस्खलन, पत्थरबाजी की घटनाओं और तीर्थस्थल के आसपास के क्षेत्र में ऐसी अन्य घटनाओं में घायल लोग शामिल होंगे।