व्हाट्सएप के बाद अब Adobe का डाटा हुआ लीक, 70 लाख लोगों की जानकारी हुई लीक

0

व्हाट्सएप डाटा लीक के बाद अब एक और बड़ा डाटा लीक का मामला सामने आया है। दरअसल, पिछले हफ्ते 70 लाख यूजर्स से अधिक एडोब क्रिएटिव क्लाउट का डाटा लीक हुआ है। यह डाटा किसी इंटरनेट चलाने वाले व्यक्ति तक पहुंच सकता था। लेकिन डाटा को अब सिक्योर कर लिया गया है। डाटा लीक में ईमेल पता, अकाउंट बनाने की तारीख और आईडी शामिल थीं। लेकिन पासवर्ड या इससे संबंधित कोई अन्य जानकारी का खुलासा नहीं हुआ थी।

वहीं, एडोब ने 19 अक्टूबर को बयान जारी कर बताया कि डाटा को सुरक्षित कर लिया गया है। हालांकि, डियाचेंको का अनुमान है कि डेटा एक हफ्ते कर ब्राउजर पर था। Adobe ने 25 अक्टूबर को अपने ब्लॉग पर इस घटना के बारे में पोस्ट कर जानकारी दी।

पोस्ट में दी गई जानकारी में एडोब ने अभी तक यह नहीं बताया कि आपकी जानकारी एस्सेस की गई है या नहीं। लेकिन एडोब अपनी पोस्ट में कहा है कि हम मानते हैं कि हमारे ग्राहकों के साथ पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। पिछले सप्ताह के अंत में कुछ डाटा लीक का मामला सामने आया था, जिसमें ई-मेल पते सहित क्रिएटिव क्लाउड की जानकारी शामिल थी, लेकिन इसमें कोई पासवर्ड या वित्तीय जानकारी शामिल नहीं थी।

एडोब ने आगे कहा कि हम भविष्य में होने वाली इसी तरह की समस्या को रोकने के लिए हम अपनी कमियों पर काम कर रहे हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।